प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि जब काशी का विकास होता है तो यूपी का विकास होता है। जब यूपी का विकास होता है तो देश का विकास होता है। हमारा प्रयास है कि गरीब कल्याण जन-कल्याण की जो भी योजनाएं बनाई गई हैं उनसे कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे। इसलिए मोदी की गारंटी वाली गाड़ी एकदम सुपरहिट हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि जब काशी का विकास होता है तो यूपी का विकास होता है। जब यूपी का विकास होता है तो देश का विकास होता है। हमारा प्रयास है कि गरीब कल्याण, जन-कल्याण की जो भी योजनाएं बनाई गई हैं, उनसे कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे।इसलिए मोदी की गारंटी वाली गाड़ी एकदम सुपरहिट हो गई है। कुछ महीने बाद ही देश में चुनाव है। मोदी ने गारंटी दी है कि तीसरी पारी में देश को दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाएंगे। इसके पीछे आपकी ताकत है।मोदी दो दिवसीय काशी यात्रा के अंतिम दिन विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अवसर पर सेवापुरी ब्लाक के बरकी गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया।उन्होंने वाराणसी से नई दिल्ली के बीच दूसरी वंदेभारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने इससे पहले उमरहा में स्वर्वेद महामंदिर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने जनता से नौ संकल्प भी कराए।बरकी की सभा में पीएम ने कहा कि 2014 से पहले पूर्वांचल की सिर्फ उपेक्षा होती थी। अब यहां विकास की अमृत धारा बह रही है। विकसित भारत के लिए देश की नारीशक्ति, युवा शक्ति, किसान और हर गरीब का विकास होना बहुत जरूरी है। मेरे लिए यही चार जातियां हैं और ये सशक्त हो गईं तो देश सशक्त हो जाएगा।गरीब कल्याण योजना से कोई लाभार्थी वंचित न रहे, इसके लिए सरकार अब खुद गरीबों के पास चलकर जा रही है। 2047 तक भारत विकसित होकर रहेगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा को चलता फिरता विश्वविद्यालय बताते हुए पीएम ने कहा कि काशी में दो दिनी यात्रा में बहुत सीखा।आंगनबाड़ी में पढ़ने वाली बच्चियां एक से बढ़कर कविता सुना रही थीं, विज्ञान की बात कर रही थीं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी चंदा देवी के भाषण के क्या कहने। बड़े-बड़े लोग ऐसा भाषण नहीं दे सकते। यह पूछने पर कि अब तो आप तो लखपति हो गई हैं, उन्होंने बताया कि मेरी तरह और भी दीदियां लखपति बन चुकी हैं। एक से बढ़कर एक सामर्थ्यवान महिलाएं, बेटियां देश को नई दिशा दे रही हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने लाल किले से कहा था कि हमें कम से कम देश के 15 शहरों में घूमना चाहिए। खुशी है जो पहले विदेश घूमने जाते थे, वे आज देश घूम रहे हैं। पर्यटन बढ़ता है तो विकास होता है।पानी की बूंद-बूंद बचाइए, जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक कीजिएगांवों में डिजिटल लेनदेन के प्रति जागरूक कीजिए, आनलाइन पेमेंट सिखाइएगांव-मोहल्ले को स्वच्छता में नंबर एक बनाइएस्थानीय उत्पादों को प्रमोट कीजिए। मेड इन इंडिया उत्पादों का प्रयोग कीजिएपहले अपना देश देखिए-घूमिए। इसके बाद विदेश जाइए। धन्नासेठों से कहता हूं-विदेश नहीं भारत में शादी करोप्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को जागरूक करिएमिलेट्स (श्रीअन्न) को रोजमर्रा के खाने में शामिल कीजिएफिटनेस को जीवन का हिस्सा बनाइएकम से कम एक गरीब परिवार का संबल बनिए। भारत में गरीबी दूर करने के लिए यह जरूरी है