सभी अधिकारियों को स्कूलों के निरीक्षण कार्य पूरा करने निर्देश
दिसंबर 20, 2023
0
बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा-जिला टास्क फ़ोर्स बैठक की समीक्षा की गई। इसमें मुख्य रूप से 11 बिंदुओं पर चर्चा की गई।ऑपरेशन कायाकल्प में 19 बिंदुओं पर समीक्षा की गई। इनमें स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे दिव्यांग शौचालय,वाउंडरीवाल और क्लासरूम के टाइलीकरण सेचुरेशन में नगर क्षेत्र, और नगरा कम प्रगति हुई है इसे जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्रों में डीपीआरओ/मनरेगा के तहत निर्माण कार्य के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने कानिर्देशित किया।जिलाधिकारी ने स्कूलों के निरीक्षण में जिला टास्क फोर्स और ब्लॉक टास्क फोर्स के अंतर्गत आने वाले अधिकारियों को निर्धारित निरीक्षण के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने स्कूलों में डीबीटी पेंडेंसी एनालिटिक्स में बच्चों के आधार वेरीफिकेशन की लंबित मामलें को निस्तारित करने एवं एआरपी की उपलब्धता और शिक्षण सामग्री मुहैया कराने में प्रगति लाकर जनपद की रैंकिंग में सुधार करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के 31 बिंदुओं के सापेक्ष कम सेचुरेशन वाले ब्लॉकों को प्रगति लाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि निपुण भारत मिशन में जितने भी पैरामीटर हैं उनमें से सबसे कम प्रदर्शन करने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों की सूची बनाई जाए कि वे किन-किन पैरामीटर में पीछे हैं, तभी स्पष्ट जिम्मेदारी तय हो सकेगी। इस बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Tags