चिरैयाकोट। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्रामसभा मनाजीत में चकमार्ग व अन्य सरकारी जमीन पर कब्जा की शिकायत सही सिद्ध होने पर नीलामी की कार्रवाई पूरी कर ली गई। उक्त के सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक मनाजीत गांव निवासी कन्हैया पुत्र फौजदार राम द्वारा विगत 18 मई को एक शिकायती प्रार्थना पत्र तहसीलदार मुहम्मदाबाद गोहना को दिया था जिसके संबंध में लेखपाल द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया ,उक्त रिपोर्ट के आधार पर मनाजीत ग्रामसभा की गाटा संख्या 388 रक्बा 28 जो चकमार्ग था तथा गाटा संख्या 374 रक्बा 5 हेक्टेयर सती स्थान के नाम से सुरक्षित है जिसपर गांव के ही लोग गौरव कुमार घुरहू, वीरेंद्र,यशवन्त,यतीश सरवन पुत्रगण विंध्याचल द्वारा कब्जा किया गया था। लेखपाल की रिपोर्ट को आधार मान नायब तहसीलदार गौरव शाह मुहम्मदाबाद गोहना के आदेश पर पैमाइश कराकर उक्त जमीन पर लगे वृक्षों की नीलामी नायब तहसीलदार की उपस्थिति में किया गया।जिसमें 12 अदद सफेदा पेड़ की नीलामी हुई।नीलामी में भाग लेने वाले मनीष कुमार, गुलाब पाठक व कन्हैया राम सामिल भाग लिया था। नायब तहसीलदार द्वारा बोली आरंभ किया गया। जिसकी प्रारंभिक कीमत आठ हजार रुपए से किया गया।तीनों खरीदारों द्वारा अलग-अलग बोली लगाई गई अंततः कन्हैया पुत्र फौजदार द्वारा नौ हजार आठ सौ रुपये की बोली के बाद कोई अन्य आगे नही बढा तत्पश्चात इन्हें सौंपा गया।बोली न्याय पंचायत कार्यालय पर लेखपाल विनोद गिरी,अविनाश सिंह तथा ग्राम सभा के लोगों की मौजूदगी में हुई।