आजमगढ़ । शासन के निर्देश के क्रम में प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने एवं इस दिशा में नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन दिनांक 24 नवम्बर से किया जा रहा है।इसी क्रम में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड अजमतगढ़ में प्रथम पाली में ग्राम पंचायत कोडरा एवं द्वितीय पाली में काखभार, महराजगंज में प्रथम पाली में काशीपुर चरौवा एवं द्वितीय पाली में प्रतापीपुर, तहबरपुर में प्रथम पाली में बारिखास एवं द्वितीय पाली में मुस्लिपट्टी, रानी की सराय में प्रथम पाली में सहिगड़ा एवं द्वितीय पाली में ऊजी, मेंहनगर में प्रथम पाली में रहिला एवं द्वितीय पाली में भोरमपुर, लालगंज में प्रथम पाली में कटौली बुजुर्ग एवं द्वितीय पाली में उमरीश्री, कोइलसा में प्रथम पाली में मखनहा एवं द्वितीय पली में पटाधन, पवई में प्रथम पाली में जाफरपुर कथकान व इमलीमहुआ एवं द्वितीय पाली में पंचरुखवा व बखरिया, अहिरौला में प्रथम पाली में मिश्रौली एवं द्वितीय पाली में पारा, तरवां में प्रथम पाली में उचहुआ एवं द्वितीय पाली में बीबीपुर, ठेकमा में प्रथम पाली में छत्तरपुर एवं द्वितीय पाली में सिसरेडी, फूलपुर में प्रथम पाली में सुदनीपुर व बूढापुर क़ुतुबअली एवं द्वितीय पाली में उदपुर व इशापुर, हरैया में प्रथम पाली में भैंसाड़ एवं द्वितीय पाली में सिरही, मार्टीनगंज में प्रथम पाली में डेमरीमकदुमपुर एवं द्वितीय पाली में पुरण्दरपुर, पल्हना में प्रथम पाली में महोली एवं द्वितीय पाली में ग्राम पंचायत बेनूपुर में वैन भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसी के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया।इसी क्रम में दिनांक 12 दिसम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड अजमतगढ़ में प्रथम पाली में ग्राम पंचायत कस्बा सगड़ी एवं द्वितीय पाली में कसड़ा आइमा, महराजगंज में प्रथम पाली में गोसाईपुर एवं द्वितीय पाली में रघुनाथपुर, तहबरपुर में प्रथम पाली में मंझारी एवं द्वितीय पाली में सागढ़रीकुलकुला, रानी की सराय में प्रथम पाली में चकलालधर एवं द्वितीय पाली में बरामदपुर, मेंहनगर में प्रथम पाली में कटहन एवं द्वितीय पाली में लोहानपुर, लालगंज में प्रथम पाली में गढ़ौली एवं द्वितीय पाली में कोटाबुजुर्ग, कोइलसा में प्रथम पाली में केशवपुर एवं द्वितीय पली में घनघटा, पवई में प्रथम पाली में भुखली व राजापुर माफी एवं द्वितीय पाली में गोधना व निजामपुर, अहिरौला में प्रथम पाली में बनरहिया एवं द्वितीय पाली में सजनी, तरवां में प्रथम पाली में भुवालपुर एवं द्वितीय पाली में ठाटा दोयम, ठेकमा में प्रथम पाली में खम्हौली एवं द्वितीय पाली में तम्मरपुर, फूलपुर में प्रथम पाली में भेड़िया व बिहटा एवं द्वितीय पाली में गद्दोपुर व हड़वां, हरैया में प्रथम पाली में बेलकुण्डा एवं द्वितीय पाली में बैजाबारी, मार्टीनगंज में प्रथम पाली में असईमोलनापुर एवं द्वितीय पाली में कुरियावा, पल्हना में प्रथम पाली में महुवारी एवं द्वितीय पाली में ग्राम पंचायत भीखमपुर में वैन भ्रमण कार्यक्रम/कैम्प के माध्यम से लोगों को जागरूक/लाभान्वित किया जायेगा।