आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के रूपचंद व उनकी पत्नी हरवा ने बताया कि हमारी बेटी के हत्या में शामिल लोगों को द्वारा मुकदमा में सुलह करने की धमकी एक माह पूर्व दी जा रही थी। पीड़ित दंपती के तहरीर पर अहरौला पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ़ नामजद मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित दंपती का कहना है। मुकदमा मे मुख्य अभियुक्त राजकपूर के ऊपर अतरौलिया थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हम परिवार को डर लगता है कि राजकपूर व उनके साथी कोई गहरी साजिश करके हम लोगों की हत्या ना कर दे। एक तरफ जहां जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराधियो पर नकेल कसी जा रही है। वही दूसरी तरफ ऐसे अपराधी जेल से बाहर घूम रहे हैं। जो कभी भी बड़ा हादसा को कर सकते हैं। इस मामले में पीड़ित दंपती ने जिले के वरिष्ठ लोगों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है अविलंब कार्यवाही करने की मांग की है।