आजमगढ़। आजमगढ़ में जैसे ही कोहरा दिखना शुरू हुआ वैसे ही सड़क दुर्घटनायों का सिलसिला भी शुरू हो गया। एक तरफ जहां अतरौलिया थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव के समीप कोहरे के कारण एक तेज रफ्तार वैगनार कार ने कड़ी पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी , तो वहीं दूसरी घटना जहां सड़क किनारे खड़े डंपर और सड़क कार्य में लगे टैंकर के बीच हुई जोरदार टक्कर ।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे 233 पर बोरियों से भरी एक पिकअप वाहन टायर खराब होने की वजह से सड़क किनारे खड़ी थी । इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने पिकअप में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में कार का बोनट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और कर सवार घायलों को कर से निकलकर इलाज के लिए भेजा गया। घायलों की पहचान जिले की सिधारी थाना क्षेत्र के रहने वाले अजीत कुमार यादव, दीपचंद राम, जितेंद्र तथा सुनील मौर्य के रूप में हुई है। यह सभी लोग अंबेडकर नगर में लगने वाले गोविंद साहब के मेले में जा रहे थे। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर मामले में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । वहीं दूसरी घटना में जहां डंपर और सड़क कार्य में लगे टैंकर की कोहरे की वजह से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें टैंकर चालक समेत सभी चार लोग सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क मरम्मत कार्य में लगा डंपर सड़क पर रुका था कि कोहरे की वजह से टैंकर चालक ने डंपर में पीछे से टक्कर मार दी । सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच गए और घायल चालक समेत अन्य लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में मुख्य रूप से धर्मेंद्र उम्र 40 वर्ष निवासी मध्य प्रदेश, मुंशीफ़ उम्र 30 वर्ष निवासी बिहार प्रान्त, करीम उम्र 30 वर्ष निवासी अरडिया, विजन उम्र 28 वर्ष निवासी मध्यप्रदेश बताया जा रहा, जिनका इलाज नजदीकी सौ शैय्या अस्पताल में चल रहा है।