इन्दारा । उच्च प्राथमिक विद्यालय देईथान के प्रांगण में गुरुवार को बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता न्याय पंचायत कसारा की शुरुआत मुख्य अतिथि ज़ुबैर अहमद ग्राम प्रधान इंदारा एवं विशिष्ट अतिथि विजय बहादुर सिंह अध्यक्ष सहकारी समिति इंदारा द्वारा सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण करके किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय देईथान की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व स्वागत गीत मधुर आवाज में प्रस्तुत कर किया।इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय कसारा कि एक छात्रा अंजलि चौहान ने दहेज रूपी कुप्रथा पर "लड़की ना होली करिया" दहेज होला करिया" गाकर सबका ध्यान आकर्षित किया। मुख्य अतिथि ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने संबोधन में अनुशासन के महत्व को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक श्रीनाथ सिंह व कमलेश कुमार किया। बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में के न्याय पंचायत कसारा के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्रों ने प्रतिभा किया। प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक संवर्ग बालक में कन्हैया प्राथमिक विद्यालय देहात प्रथम व नंदू कंपोजिट कसारा द्वितीय स्थान दर्ज किया। बालिका प्राथमिक 50 मीटर दौड़ में गायत्री प्राथमिक विद्यालय अदरी ने प्रथम व सावित्री कंपोजिट विद्यालय कसारा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में बालक जूनियर सवर्ग में प्रियांशु चौहान उच्च प्राथमिक विद्यालय देईथान ने प्रथम और अखिलेश राजभर उच्च प्राथमिक कटवांस में द्वितीय स्थान की बाजी मारी। बालिका 100 मीटर दौड़ में जूनियर में आंचल कंपोजिट कसारा और राधा उच्च प्राथमिक विद्यालय देईथान ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ बालक प्राथमिकता में कन्हैया प्राथमिक विद्यालय अदरी देहात व बालिका वर्ग में गायत्री प्राथमिक विद्यालय आदर्श देहात में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।400 मीटर व 200 मीटर दौड़ बालक जूनियर सवर्ग में प्रियांशु उच्च प्राथमिक विद्यालय देईथान ने प्रथम स्थान पाकर परचम लहराया ।बालिका 400 मीटर जूनियर शिल्पा कंपोजिट विद्यालय कसारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सलमान खान, वीर प्रकाश सिंह, अमरनाथ राव, अशोक कुमार, जयंत यादव, आस्था पांडे, पुष्पा राय, माया देवी, इंदु यादव, गीता यादव, सिंधु लता राय, भद्र चौहान, संगीता पांडे, प्रेम राय, प्रेमशिला यादव आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजीव नयन ने किया।