दीदारगंज थाना में तैनात कांस्टेबल दीपू कुमार शर्मा के थाना बिलरियागंज में स्थानांतरण पर थाना दीदारगंज परिसर व दीदारगंज चौक से अंबारी रोड पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस स्टाफ तथा क्षेत्रीय लोग उपस्थित होकर उन्हें फूलमालाओं से लाद कर अंगवस्त्रम भेंटकर भावभीनी बिदाई दी। विदाई समारोह के मौके पर थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार ने कहा कि कांस्टेबल दीपू शर्मा के द्वारा ज्यादातर मामलों को क्षेत्र में ही समझा बुझाकर आपसी समझौते से हल करा दिया जाता था जो बहुत ही सराहनीय है । थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कां0 दीपू कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना की। क्षेत्र के शम्मू आजमी ने कहा कि कांस्टेबल दीपू शर्मा का दीदारगंज थाने पर 43 माह का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा। इस अवसर पर एस आई प्रमोद कुमार, एसआई राजीव रतन सिंह, हे0का0 संजय मौर्य, रणविजय, संजय राजभर, शम्मू आजमी, सुबास चौहान, सलीम, फरमान, राजकुमार यादव, सत्य प्रकाश चौहान सहित तमाम क्षेत्रीय संभ्रांत लोग उपस्थित थे।