मऊ। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनय कुमार मिश्रा ने बताया कि माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ में पूर्णकालिक सचिव के सहवर्ती स्टाफ आशुलिपिक के 01 पद पद तथा अर्दली के 01 पद पर जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को निर्धारित मानदेय कमशः रूपया 10730/- व रूपया 8350/- प्रतिमाह पर अनुबन्धित कर कार्य कराया जायेगा। उक्त पद नियुक्ति हेतु उपरोक्तानुसार अर्ह जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालयों के सेवानिवृत्त आशुलिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों जिनकी आयु 65 वर्ष से कम हो तथा शारीरिक रूप से स्वास्थ एवं कार्यकुशल हो। उक्त कर्मियों से आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ के कार्यालय में आमंत्रित किये जा रहे है। आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जाने की अंतिम तिथि दिनांक 05 जनवरी 2024 को सांय 05.00 बजे तक निर्धारित है। आशुलिपिक के एक पद हेतु तथा अर्दली के एक पद हेतु साक्षात्कार दिनांक 06 जनवरी 2024 को अपराह्न समय 4.30 बजे स्थान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ में किया जायेगा।