आजमगढ़:दीदारगंज क्षेत्र के बैरकडीह गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को सारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में एमएलसी रामसूरत राजभर, खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी, ग्राम पंचायत अधिकारी सुनीता यादव, समाज कल्याण गौरव यादव, एमएलसी प्रतिनिधि सुधीर राजभर, ग्राम प्रधान अरविंद राजभर, भाजपा नेता अजीत कुमार मौजूद रहे।कार्यक्रम में एमएलसी रामसूरत राजभर ने कहा की विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है की नौ वर्ष के भीतर देश में जो परिवर्तन आया, दुनिया में भारत का जो सम्मान बढ़ा है, वह प्रधानमंत्री के विकास योजनाओं के चलते ही संभव हो सका है। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को मिलें जिससे कोई भी पात्र योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। इस मौके पर लाभार्थियों को आवास प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।इसी क्रम में फूलपुर विकासखंड क्षेत्र के बीबीगंज गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद नीलम सोनकर मौजूद रही। कार्यक्रम में पूर्व सांसद नीलम सोनकर ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दिया। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी अशोक सिंह, इंद्रापति सेवक, संजय राजभर, पवन यादव, चंद्रेश यादव, ग्राम प्रधान कैलाश यादव, अरुण कुमार राजभर आदि लोग मौजूद रहे।