आपातकालीन सेवाओं ने यह भी कहा कि इमारत की 24वीं 25वीं और 26वीं मंजिल पर कई अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गए। दो लोग घायल हो गए जिनमें से एक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बयान में कहा गया है कि यूक्रेनी वायु रक्षा बलों ने 28 हमलावर ड्रोनों में से 24 को सफलतापूर्वक मार गिराया।रूस-यूक्रेन युद्ध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, लगातार दोनों देश एक-दूसरे पर ड्रोन हमले कर रहा है। इसी बीच, शुक्रवार तड़के सुबह रूसी ड्रोन ने यूक्रेन की राजधानी को निशाना बनाया है। अधिकारियों ने कहा कि दो दर्जन से अधिक रूसी ड्रोनों ने शुक्रवार तड़के यूक्रेन की राजधानी को निशाना बनाया है, जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं।देश की वायु सेना ने कहा कि यह इस महीने कीव पर छठा हमला था और मध्य, दक्षिणी और पश्चिमी यूक्रेन के कुछ हिस्सों को निशाना बनाकर किए गए एक बड़े ड्रोन झुंड का हिस्सा था। इसमें कहा गया है कि यूक्रेनी वायु रक्षा बलों ने 28 हमलावर ड्रोनों में से 24 को मार गिराया।कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर कहा कि एक ड्रोन ने शहर के दक्षिण में सोलोमेन्स्की जिले में फ्लैटों के एक ब्लॉक पर हमला किया था, जिससे ऊपरी मंजिलों पर आग लग गई। हालांकि, तुरंत उस पर काबू पा लिया गया।आपातकालीन सेवाओं ने यह भी कहा कि इमारत की 24वीं, 25वीं और 26वीं मंजिल पर कई अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गए। दो लोग घायल हो गए, जिनमें से एक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।क्लिट्स्को ने यह भी कहा कि ड्रोन के टुकड़ों से निप्रो नदी के पूर्वी तट पर डार्नित्स्की जिले में एक निर्माणाधीन घर में आग लगा दी थी। पोस्ट की गई तस्वीरों में टूटी हुई खिड़कियां और अपार्टमेंट दिखाई दे रहा है, जिसमें भारी नुकसान दिख रहा है। फिलहाल, इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कई जगह आग लग गई।