आजमगढ़। राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से दस हजार प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। आजमगढ़ जिले से 21 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया । अधिवेधन के प्रथम दिन प्रांतशः बैठक हुईजिसमे सभी प्रांतों ने वार्षिक कार्य योजना तैयार किया। अधिवेशन के दूसरे दिन उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने चार दशक पहले छात्र जीवन से जुड़े स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि कभी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में जयघोष करते थे की कश्मीर हो या गुवाहाटी अपना देश अपना माटीआज कश्मीर भी अपना हैं और पूर्वोत्तर भारत भीखुद को विद्यार्थी परिषद का ऑर्गेनिक प्रॉडक्ट बताते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद युवाओं को सकारात्मक दिशा देती है,अधिवेशन के तीसरे दिन राम मंदिर निर्माण, धारा 370, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, स्वरोजगार, स्वलंबन, अन्य विषयों पर चर्चा हुई। दोपहर बाद जब शोभायात्रा निकली तो दस हजार प्रतिनिधियों ने दिल्ली की सड़के को भगवामय कर दिया। अधिवेशन के अन्तिम दिन प्राध्यापक यशवंत राव केलकर युवा पुरस्कार के मुख्य अतिथि इंडिया टीवी के प्रबंध निदेशक, पदम भूषण रजत शर्मा ने अपने छात्र जीवन से जुड़े स्मृतियों को साझा करते हुए भावुक हो गए ,उन्होंने कहा कि आज से 50 साल पहले 16 साल का एक लड़का जिसके पास खाने के लिए खाना नही था, पहनने के लिए कपड़ा नहीं था,जिसकी कोई पहचान नहीं थी,उसको विद्यार्थी परिषद ने पहचान दिया वो लड़का मैं हुं, अरूण जेटली, सुषमा स्वराज, विजय गोयल, अन्य कई वरिष्ठजनों से अपने संबंधों को बताते हुए उन्होंने कहा कि समाज परिवर्तन में विद्यार्थी परिषद की बड़ी भुमिका रही। अंतिम सत्र में कार्यकारिणी की घोषणा हुई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष राजशरण शाही एवं राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवलक्य शुक्ला ने सभी केंद्रीय कार्यकारिणी की घोषणा किए। प्रांत अध्यक्ष राकेश सिंह ने आजमगढ़ जिले से प्रोफ़ेसर प्रशांत राय को प्रांत उपाध्यक्ष, मंजूला सिंह को प्रांत कार्यकारिणी की विशेष आमंत्रित सदस्य,स्नेहा श्रीवास्तव को प्रांत सहमंत्री, उत्कर्ष पाण्डेय को प्रांत कृषि शिक्षा सह संयोजक, अरूण प्रजापति को प्रांत कार्यसमिति सदस्य, हिमांशू यादव, शिल्पी राय, दीपक मौर्या, गुड़िया भारती, सिद्धांत गिरी एवं अनन्या सिंह को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य की घोषणा किए। दायित्व मिलने के बाद बधाई देने वालों में जगदम्बा सिंह , विजेंद्र राय,अखिलेश मिश्रा गुड्डू, बृजेश राय, मनीष सिंह, डॉ०जेपी पाण्डेय, सुनील जायसवाल, अवनीश मिश्र,रवि सिंह, रामकृष्ण मिश्र पंकज कौशिक, नीरज दुबे, सत्यम गुरु, विपिन, विद्याधर श्रीवास्तव, विभाग संगठन मंत्री शिवम पाण्डेय समेत अन्य कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी।