उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण(यूपीडा) पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक कॉरिडोर योजना को अमली जामा पहनाने की तैयारी में जुट गया है। इस परियोजना के लिए करीब 13,500 से अधिक किसानों की जमीन ली जाएगी। जिन किसानों की जमीन इस परियोजना के लिए ली जाएगी, उन्हें सर्कल रेट से चार गुना मुआवजा दिया जाएगा।
इस परियोजना के लिए मुहम्मदाबाद तहसील के 13 गांव की करीब 1800 बीघे जमीन का बैनामा कराया जाएगा। जिन गांव की जमीन ली जाएगी उनमें चकबाला, चकडुमरिया, अवथही बसंत,बघौरी टी सोनारी,महेशपुर,चकभीखू,चकवाजिदपुर,सोनाड़ी,चाकफतमा, चकगिरधारिया,भोपतपुर सोनारी,जगदीशपुर,मच्छटी शामिल है।यूपीडा की ओर से औद्योगिक गलियारा विकसित करने के बाद उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सरकार उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विशेष सुविधा देगी, ताकि पूर्वांचल के बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध हो सके। माना जा रहा है कि गजट के प्रकाशन होने के साथ ही जल्द ही जमीन के बैनामा का काम शुरू हो जाएगा।अपर जिलाधिकारी (वित्त और राजस्व) अरुण कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि जमीन अधिग्रहण को लेकर गजट जारी कर दिया गया है। इसके प्रकाशन के साथ ही बैनामा शुरू हो जाएगा। करीब 13,500 से अधिक किसानों की जमीन ली जाएगी। उम्मीद है कि इस सप्ताह में किसानों की जमीन के बैनामा का कार्य शुरू हो जाएगा।