संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कम होने का नाम नहीं ले रहा। फिल्म अब भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। कहानी के अलावा इस फिल्म में इस्तेमाल की गई मशीन गन भी काफी चर्चा में है जिसके वीएफएक्स से बनने के दावे किए गए। हालांकि ये किसी टेक्नोलॉजी का कमाल नहीं बल्कि पूरी तरह से मैन मेड है।रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुई है। जब से फिल्म रिलीज हुई है, तब से टिकट विंडो पर ताबड़तोड़ बिजनेस करते हुए इसने मल्टीपल रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। 'एनिमल' का तूफान अब भी जारी है।रणबीर और बॉबी देओल की एक्टिंग और रश्मिका मंदाना व तृप्ति डिमरी की परफॉर्मेंस ने तो वाहवाही लूटी ही है। इसके अलावा फैंस की नजरों में फिल्म में दिखाई गई वो मशीन गन भी आ गई है, जिससे रणविजय सिंह (रणबीर कपूर) ने दुश्मनों के छक्के छुड़ाए थे। फिल्म देखने वाले कई लोगों ने दावा किया कि ये वीएफएक्स का कमाल हो सकता है, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिलकुल नहीं है। इस मशीन गन को सच का बनाया गया था। इंडिया टुडे से बातचीत में प्रोडक्शन डिजाइनर सुरेश सेल्वाराजन ने बताया कि इस मशीन गन को सच में बनाया गया था। इसे बनने में पांच महीने का वक्त लगा था और इसे तैयार करने में 100 आदमी के साथ 500 किलो स्टील का यूज किया गया था। सुरेश ने कहा, ''हमने कभी नहीं सोचा था सक्सेस क्या होगी। मैंने बस संदीप के विजन के अनुसार चीजें बनाईं। लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये वायरल हो जाएगा। जब मैं उससे पहली बार मिला, तो उसने मुझे बताया कि उसे मशीन गन चाहिए, वो भी ऐसी जो काफी बड़ी हो।''सुरेश ने कहा कि इस मशीन गन को बनाने में चार से पांच महीने का वक्त लगा था। कॉन्सेप्ट डिजाइनिंग से शुरू करते हुए हमने बारीकी से काम किया। हमने इसे ऐसा बनाने का सोचा, जो कहीं और अवेलेबल न हो, न ही कॉपी किए जाने का आरोप लगे। इस गन को बनाने का आइडिया क्लियर था। ये कुछ ऐसी चाहिए थी, जो बहुत ही बड़ी, भारी और ऐसी हो, जिसे देखते ही लोग भाग जाएं।जब फाइनल मशीन गन को रणबीर ने देखा, तो वो अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाए। प्रोडक्शन डिजाइनर ने बताया कि रणबीर सिर्फ मशीन को देखते ही रह गए। उनके मुंह से बस यही निकला- क्या बीस्ट बनाया है आपने। रणबीर मशीन की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। संदीप रेड्डी वांगा को भी फाइनल मशीन गन काफी पसंद आई।