बरदह, आजमगढ़। दिनांक 21.11.23 को वादी मुकदमा विकास गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी कोहरौली थाना बरदह जनपद आजमगढ ने थाना बरदह पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 21.11.2023 को समय करिब 3.30 बजे पर वादी, अभय राजभर पुत्र सुरेन्द्र राजभर व रवि राजभर पुत्र रविन्द्र राजभर निवासी कोहरौली थाना बरदह आजमगढ के साथ राजा गंज वाजार मे मौजूद थे । वादी ज्यो ही अपने घर के लिये चले की एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति व एक व्यक्ति पैदल आकर चारो तरफ से घेर लिये व गाली गुप्ता देते हुए मारपीट किया गया तथा विकास राजभर ने तमन्चा निकालकर जान से मारने की धमकी देने लगा विकास राजभर पुत्र पुलरू निवासी रीवा सुल्तानपुर तथा सनी राजभर पुत्र प्रकाश व पवन राजभर पुत्र रामलाल निवासीगण आरा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर व जै सिंह निवासी रीवा सुल्तानपुर थाना फूलपुर आजमगढ था जब आस पास के लोग आये तो चारो वक्ती मोटरसायकिल से भाग गये कि उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0असं0 488/23 धारा 323/504/506/342 भादवि बनाम अभियुक्तगण उपरोक्त पंजीकृत किया गया । दिनांक 22.11.23 को उ0नि0 कमला सिंह यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्तो से सम्बन्धित अभियुक्त 1.विकाश राजभर पुत्र पुलरु राजभर सा0 रीवा सुल्तानपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ 2.शनि राजभर पुत्र प्रकाश राजभर ग्राम आरा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को राजागंज से फतुही नहर मार्ग पंधारी यादव के पुराने मकान के पास से समय 09.10 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त विकास उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा अभियुक्त शनि राजभर के कब्जे से एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 489/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभियुक्त उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।