बरदह, आजमगढ़। दिनांक 05.11.2022 को आवेदक राहुल सिंह पुत्र दीपक सिंह निवासी गोडहरा थाना बरदह जनपद आजमगढ अपने मित्र के मोबाइल नम्बर पर फोन पे के माध्यम से 50,000/- रुपया ट्रांसफर किये लेकिन उस नम्बर से किसी अन्य व्यक्ति द्वारा पेटीएम चलाया जा रहा था जिसके वालेट में पैसा ट्रांसफर हो गया । दिनांक 13/11/23 को आवेदक द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी । कम्प्यूटर आपरेटर विद्यासागर वर्मा द्वारा साइबर क्राइम पोर्टल पर आवेदक की शिकायत दर्ज कराया गया था । आवेदक राहुल सिंह पुत्र दीपक सिंह निवासी गोडहरा थाना बरदह जनपद आजमगढ के प्रार्थना पत्र की जाँच के क्रम मे थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक के कुशल निर्देशन में कम्प्यूटर ऑपरेटर विद्यासागर वर्मा द्वारा पेटीएम से वार्ता कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक का कुल 50000/- रुपया उसके बैंक खाता में वापस कराया गया ।