देवल संवाददाता, बलिया के दोकटी में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर एक युवती से धोखाधड़ी कर शादी की थी। आरोपी की पहचान सुधीर कुमार राम के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, वादिनी ने दोकटी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि कुछ लोगों ने फर्जी पहचान पत्र तैयार कर सुधीर कुमार राम (निवासी हृदयपुर, थाना दोकटी) को आईपीएस अधिकारी बताया और उसकी शादी उससे करा दी। जब युवती को सच्चाई का पता चला और उसने विरोध किया, तो उसे गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी भी दी गई।
इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मु.अ.सं. 240/2025 के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी सुधीर कुमार राम को वाजीदपुर ढाला के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त के पास से आईपीएस की खाकी टेरिकाट वर्दी, लैन्यार्ड, धातु स्टार, अशोक स्तंभ चिन्ह, एक आईडी कार्ड, दो आधार कार्ड और एक टैबलेट बरामद किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायालय में पेश किया। इस गिरफ्तारी अभियान में उपनिरीक्षक रंजीत कुमार, हेड कॉन्स्टेबल हरिओम सिंह और कॉन्स्टेबल गिरिजेश कुमार शामिल थे।
