देवल संवाददाता, बलिया में अतरिक्त सिविल कोर्ट संजय गोड़ की अदालत में तीन शिक्षकों के वेतन जारी न करने के मामले में शुक्रवार को अमीन ने कुर्क की कार्रवाई की। बीएसए कार्यालय पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। अमीन सुधीर सिंह ने बीएसए कार्यालय के साथ डीएम कार्यालय पर भी आदेश की नोटिस चस्पा किया। अमीन सुधीर सिंह ने कहा कहा सात नवम्बर को इस मामले में सुनवाई है। कोर्ट जो निर्णय ले। इस कार्रवाई के दौरान बीएसए मनीष सिंह मौजूद नहीं थे, कार्यालय में कर्मचारी मौजूद रहे। कर्मचारियों ने बताया कि बीएसए कोर्ट में गए है। इसको लेकर कार्यालय में गहमा गहमी बनी रही। शिक्षक व कर्मचारी नोटिस को मोबाइल में फोटो खींचते नजर आए।
