कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । निर्वाचन आयोग द्वारा सभी प्रदेशों में चलाए जा रहे विशेष गहन एसआईआर के संदर्भ में गुरुवार को भाजपा की विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने उपस्थित बीएलए 2 का वृत लेते हुए
कहा कि इस पुनरीक्षण अभियान में बूथ लेवल एजेंट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आह्वान किया कि वे बूथ लेवल अधिकारियों का सहयोग करके एक त्रुटिरहित और शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने में योगदान दें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से छूटे नहीं और न ही कोई फर्जी मतदाता बन पाए। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने कार्यशाला में उपस्थित सभी श्रेणियों के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यकर्ताओं को हनुमान बताते हुए आगामी चुनाव कमल खिलाने का कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया। पूर्व सांसद रितेश पांडे ने अभियान से जुड़े तकनीकी पहलुओं की जानकारी देते हुए इस महत्वपूर्ण अभियान में शत-प्रतिशत योगदान देने का आग्रह किया।जिला संयोजक मनोज मिश्र ने जिम्मेदारी को रेखांकित करते हुए कहा कि उनका दायित्व है कि वे अपने-अपने बूथ की मतदाता सूची को अत्यंत शुद्ध स्तर तक लेकर जाएं। संचालन जिला महामंत्री दिलीप देव पटेल और संयोजन केशरी नंदन त्रिपाठी ने किया।विधानसभा मीडिया प्रभारी विकाश निषाद ने बताया कि कार्यशाला के दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने सरदार पटेल जयंती विधानसभा यात्रा के बारे में कोर टीम से तैयारियों की जानकारी ली। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद, पंकज वर्मा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर, संजय सिंह, शाश्वत मिश्र, मीसम रजा, केशव श्रीवास्तव,शिवपूजन वर्मा,धनंजय त्रिपाठी,अमरनाथ सिंह, संदीप अग्रहरि, सरिता निषाद, सुभम पांडे, प्रवीण गौड, विनय सिंह, मानिक चंद सोनी,देवेश मिश्र, सुरेश गुप्त, बेचन पांडे, विपिन पांडे,दीपक शुक्ला,दीपक त्रिपाठी, आशीष सोनी, अरुण मिश्र, उमाकांत तिवारी समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
