कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।उत्तर प्रदेश के मंत्री, मत्स्य विभाग डॉ. संजय कुमार निषाद ने बृहस्पतिवार को जनपद अंबेडकर नगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस अंबेडकर नगर में परियोजना निदेशक एवं उप जिलाधिकारी अकबरपुर तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं मत्स्य विभाग की जनपदीय अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान माननीय मंत्री जी ने मत्स्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि मछलीपालन से जुड़े प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का सीधा लाभ मिले और इस दिशा में विभागीय अधिकारी पारदर्शी व तत्परता से कार्य करें।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष, सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना तथा किसान क्रेडिट कार्ड योजना में ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जाए। राजस्व विभाग द्वारा नियमानुसार ही पट्टा आवंटन हो ताकि मछुआ समुदाय को लाभ हो, पट्टा की प्रगति बढ़ाई जाए।
विभागीय जलाशय का निस्तारण नियमानुसार कराए।सभी योजनाएं विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं। माननीय मंत्री जी ने जनपद के पात्र आवेदकों से अपील की कि वे समय पर आवेदन कर इन योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त करें।
बैठक के उपरांत मा0 मंत्री जी ने लोहिया भवन सभागार, अंबेडकर नगर में मत्स्य पालकों के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने मत्स्य उत्पादन बढ़ाने हेतु विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उपलब्ध संसाधनों की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मत्स्य क्षेत्र के विकास को लेकर संकल्पित है और ग्रामीण स्तर पर रोजगार सृजन में इस क्षेत्र की अहम भूमिका है।
माननीय मंत्री जी ने कहा कि मत्स्य उत्पादन बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग, मत्स्य बीज की गुणवत्ता सुधार, जलाशयों का वैज्ञानिक प्रबंधन और मत्स्यपालकों को प्रशिक्षण देना विभाग की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की नियमित समीक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि लाभार्थियों को समयबद्ध तरीके से योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम के दौरान जिले के मत्स्य पालकों ने अपने अनुभव साझा किए तथा विभागीय अधिकारियों से सुझाव भी दिए। मंत्री जी ने सभी अधिकारियों और मत्स्य पालकों को विश्वास दिलाया कि प्रदेश सरकार मत्स्य क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
