देवल संवादाता,वाराणसी। दालमंडी चौड़ीकरण योजना का चंदौली सपा सांसद वीरेंद्र सिंह और पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल ने विरोध शुरू कर दिया है। टैगोर टाउन स्थित आवास से सांसद दालमंडी के लोगों से मुलाकात करने के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें कैंपस के बाहर ही रोक दिया। उनके साथ 100 से अधिक सपा कार्यकर्ता भी थे। जिन्हें दालमंडी जाने से रोका जा रहा है।
टैगोर टाउन कॉलोनी को चारों तरफ से पुलिस ने घेर रखा है। इसे लेकर वहां हंगामा किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे एटीएम सिटी आलोक वर्मा ने लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए उन्हें दालमंडी न जाने को कहा, लेकिन सपा सांसद व सपा कार्यकर्ता दालमंडी जाने की जिद कर रहे थे। जिसे लेकर तीखी नोकझोंक भी हुई।
