देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र, म्योरपुर। म्योरपुर विकास खंड के गोविंदपुर स्थित खादी ग्रामोद्योग भंडार परिसर में ग्राम स्वराज्य प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गौतम त्रिपाठी के प्रतिनिधि भीष्म सिंह, म्योरपुर के बीडीओ दिनेश कुमार मिश्रा व आश्रम की सचिव शुभा प्रेम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। तत्पश्चात सभी अधिकारियों ने प्रदर्शनी परिसर में लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया और उनके उत्पादों एवं उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
प्रदर्शनी में इस वर्ष स्थानीय ग्रामीण शिल्प और जैविक उत्पाद मुख्य आकर्षण रहे। स्वास्थ्य जांच शिविर में ग्रामीणों ने जांच करवाकर लाभ उठाया। वहीं बेंत से बने घरेलू उपयोग के सामान, फ्लोराइड रिमूवल किट, महुआ एवं तीसी के लड्डू, और स्थानीय रूप से तैयार जैविक खाद को प्रदर्शनी में आने वाले लोगों ने विशेष रूप से सराहा। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण कारीगरों, स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ग्राम स्वराज्य प्रदर्शनी से ग्रामीणों को रोजगार के अवसर बढ़ाने और स्वावलंबन की दिशा में नया मार्ग मिलता है। इस मौके पर जगत नारायण विश्वकर्मा, देवनाथ सिंह, विमल कुमार सिंह, नीता, प्रदीप, अभिषेक, सौरभ, संदीप सिंह, मुलायम सिंह, उपदेश, संकल्प आदि मौजूद रहे।
.jpeg)