कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।एनटीपीसी लिमिटेड की टांडा थर्मल पावर स्टेशन में एनटीपीसी का 51वां स्थापना दिवस-2025 बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। परियोजना स्थित विश्वकर्मा पार्क में आयोजित समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा ने एनटीपीसी का ध्वज फहराया। तत्पश्चात कर्मचारियों ने एनटीपीसी गीत प्रस्तुत किया।
इसके पश्चात राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के गौरवशाली 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एनटीपीसी कर्मचारियों द्वारा सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जयदेव परिदा एवं गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संघमित्रा परिदा ने सभी के साथ केक काटकर 51वां स्थापना दिवस मनाया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अजय सिंह यादव, सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, गरिमा महिला मंडल की पदाधिकारी एवं सदस्याएँ तथा वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अपने सम्बोधन में श्री परिदा ने परियोजना परिवार के समस्त सदस्यों, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि तेजी से विकास के लिए अधिक से अधिक ऊर्जा की आवश्यकताओं को पूरा करने की जिम्मेदारी एनटीपीसी के ऊपर है।
कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह के संदेश का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।
