देवल संवाददाता, मऊ। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एवं मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों के साथ आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतदाताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने एवं सुगमता बढ़ाने हेतु 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों का संभाजन मैन्युअल ऑन पोलिंग स्टेशंस, 2020 के अनुसार यथासंभव कराए जाने हैं। इस संबंध में तिथियां निर्धारित की गई हैं, जिसके क्रम में मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन,पुनर्निधारण एवं नए मतदेय स्थल स्थापित करने हेतु भवनों का चिन्हांकन कार्य 29 अक्टूबर से 4 नवंबर 2025 तक, राजनीतिक दलों से आपत्तियां एवं सुझावों हेतु मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन 10 नवंबर 2025 को,मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराना 10 नवंबर 2025,वर्तमान संसद सदस्यों, विधानसभा सदस्यों तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठकों के आयोजन के पश्चात शिकायतों एवं सुझाव के निस्तारण के बाद सूची को अंतिम रूप दिया जाना 28 नवंबर तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा संभाजन संबंधी प्रस्ताव आयोग के अनुमोदन हेतु प्रेषित किया जाना 24 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। बैठक के दौरान मतदेय स्थलों के संभाजन को लेकर जिलाधिकारी ने समस्त राजनीतिक दलों को निर्धारित तिथि तक प्रस्ताव एवं विकल्प प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी को अनिवार्य स्थिति को छोड़कर न्यूनतम 300 वोटर्स के आधार पर नए मतदेय स्थलों का निर्धारण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मतदेय स्थलों के अद्यतन नाम के अनुसार ही बूथों का नाम रखने तथा 2 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी न हो,ऐसे मतदेय स्थलों को चयन करने को कहा। साथ ही मतदाताओं की सुविधा,मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं,पोलिंग पार्टियों के आवागमन की सुविधा का भी ध्यान रखने के निर्देश संभाजन के दौरान जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।वर्तमान में जनपद में कुल 1796 मतदेय स्थल हैं,जिसमें 301 से 1100 तक के मतदाताओं के कुल 1307 बूथ,1101 से 1200 तक मतदाताओं के कुल 262 बूथ, 1201 से 1300 के मतदाताओं के कुल 146 बूथ, 1301 से 1400 के बीच मतदाताओं के कुल 74 बूथ तथा 1401 से 1500 मतदाताओं के बीच कुल 7 मतदेय स्थल हैं। इस प्रकार संभाजन के ऊपर मतदेय स्थलों के संख्या में वृद्धि होना तय है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1200से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों का होगा संभाजन
नवंबर 06, 2025
0
Tags
