देवल संवाददाता, आज़मगढ़। महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आज़मगढ़ के द्वितीय दीक्षांत समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ‘वामा सारथी’ आज़मगढ़ द्वारा पुलिस लाइन परिसर में पुलिस कर्मियों की 09 से 14 वर्ष की कुल 14 बालिकाओं को ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) का टीकाकरण निःशुल्क कराया गया। यह पहल बालिकाओं को गंभीर रोगों से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से की गई।
जानकारी के अनुसार, समारोह के दौरान माननीय राज्यपाल ने वैक्सिनेट की गई सभी 14 बालिकाओं को प्रमाणपत्र एवं फल टोकरी प्रदान कर सम्मानित किया। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी बालिकाओं को वैक्सीन की द्वितीय डोज भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।यह पहल ‘वामा सारथी’ आज़मगढ़ एवं आज़मगढ़ पुलिस द्वारा महिला एवं बालिका स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक सराहनीय कदम के रूप में देखी जा रही है।
कार्यक्रम में डीआईजी सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार सहित कई पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
