देवल संवाददाता, मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के एक स्थानीय गायक द्वारा प्रधामंत्री और मुख्यमंत्री पर अमर्यादित गाना गाने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। यह कार्यवाही पुलिस ने भाजपा के रानीपुर मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह की तहरीर पर हुई।
दर्ज केस के अनुसार बीते दिनों पचिस्ता निवासी और लोक गीत गायक किशोर कमार पगला द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर अभद्र, असंवैधानिक एवं अमर्यादित शब्दो का प्रयोग करते हुये भरे मंच से लोकगीत गाया गया। जो पूर्णरूपेण असोभनीय एवं अक्षम्य है।
यह असामाजिक कृत्य से भाजपा कार्यकर्ताओ सहित आम जनमानस काफी मर्माहत और आक्रोशित है। इस मामले में थाना प्रभारी योगेश यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।