संतोष ,देवल ब्यूरो (आजमगढ़)। क्षेत्र के भरौली टोडर गांव के निवासी रोशन मौर्य पुत्र राकेश मौर्य ने केंद्रीय सशस्त्र बल में सब-इंस्पेक्टर (SI) पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि की खबर मिलते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों व शुभचिंतकों ने मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी।रोशन मौर्य की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर से हुई, जबकि जूनियर शिक्षा कानपुर में पूरी की। उन्होंने हाई स्कूल उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज, इंटरमीडिएट राम रूप मेमोरियल इंटर कॉलेज, बुढ़नपुर से तथा स्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने अधिवक्ता चाचा राजेश प्रसाद मौर्य, परिजनों और गुरुजनों को देते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद से यह मुकाम हासिल हुआ है। रोशन ने कहा कि आगे चलकर वे कमांडेंट के पद पर कार्य करना चाहते हैं और भविष्य में सिविल सर्विसेज की परीक्षा में भी भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि “सफलता पाने के लिए हर अवसर को गंभीरता से लेना चाहिए। छोटी-बड़ी सभी परीक्षाओं के फॉर्म भरते रहें और निरंतर तैयारी करते रहें, सफलता अवश्य मिलेगी।”
इस मौके पर इंद्रेश मौर्य, अतुल मौर्य, मनीष मौर्य, शनि गौड़ सहित गांव के अन्य लोग उपस्थित रहे और सभी ने रोशन की सफलता पर गर्व व्यक्त किया।