देवल संवाददाता, गोरखपुर ।रोशनी व दीपोत्सव का त्योहार सोमवार को आस्था व उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। झालर और दीयों की रोशनी से गोरक्षनगरी रोशन हो गई। रात में जबर्दस्त आतिशबाजी के कारण पूरा आसमान रंगीन हो गया। गली, मोहल्ला, प्रतिष्ठान, घर रोशन दिखाई दिए जो अलग ही छटा बिखेर रही थी।
रात तक बच्चे व बड़ों ने पटाखे व फुलझड़ियां जलाईं। पूजा-अर्चना व दीपोत्सव के बाद लोगों ने मिठाई व प्रसाद खिलाकर एक-दूसरे को दिवाली की बधाई दी। गोरखनाथ मंदिर में भी रात में दीपोत्सव किया गया। सतरंगी रोशनी से बाबा गोरक्षनाथ का दरबार चमक उठा। लोगों ने सुबह से ही दिवाली के पूजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी।
साफ-सफाई करने के बाद बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शाम होते ही घर, प्रतिष्ठान, मंदिर आदि झालर की रोशनी से जगमग हो उठे। हर तरफ सड़कें व गलियां रोशन रहीं। इसके बाद शुभ मुहूर्त में माता महालक्ष्मी व गणेश के पूजन-अर्चन की तैयारी शुरू कर दी गई।
पूजा में कमल के फूल को जरूर शामिल किया गया। पूजा-अर्चना के अंत में लोगों ने घर, प्रतिष्ठान व मंदिरों में दीपोत्सव किया। घर का हर कोना दीयों, मोमबत्ती व झालरों की रोशनी से जगमग हो उठा। इसके बाद लोगों ने पटाखे जलाना शुरू किया। बच्चे, नौजवान व बुजुर्गों ने पूरे परिवार के साथ पटाखे व फूलझड़ी जलाए।
लोगों ने मिठाई खिलाकर व बड़ों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। देर रात तक बधाई देने का दौर जारी रहा। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने देर रात तक एक-दूसरे को बधाई दी। साथ ही देर रात में भी घर के पूजा स्थल पर लक्ष्मी पूजा की गई। बताया जा रहा है कि रात में लक्ष्मी की आराधना के माता प्रसन्न रहती हैं व धन-धान्य से भरपूर करती हैं।