देवल संवाददाता,आजमगढ़। जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के मालपार गांव में घर जाने वाले रास्ते को लेकर दबंग विरोधियों के हमले में पांच लोग घायल हो गए। पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने पूर्व में शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे विपक्षियों का मनोबल बढ़ा। पीड़ित ने एसपी से मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित ने आरोप लगाया कि दिनांक बीते सोमवार को सुबह बाल गोविंद यादव के भाई उमेश यादव ट्राली लेकर रास्ते से जा रहे थे, तभी विपक्षी गुलाब यादव, रामदुलार उर्फ पप्पू यादव, दिनेश यादव और आदर्श यादव ने रास्ते पर बांस गाड़ दिया । विरोध करने पर उन्होंने भद्दी गालियां देते हुए हमले की योजना बनाई।
आरोप है कि रामदुलार यादव के नेतृत्व में गुलाब यादव ने लोहे की रॉड से उमेश यादव पर हमला किया, जिससे उनका सिर फट गया और गंभीर चोटें आईं। इसके साथ ही परिवार के अनिल यादव, अनीश यादव, गंगा यादव और नगीना यादव पर भी हमला किया। सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें मंडलीय चिकित्सालय आजमगढ़ रेफर किया गया।
पीड़ित का आरोप है कि थाना मेंहनगर को इस घटना की जानकारी देने के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित का आरोप है कि कि यह हमला जान से मारने की नियत से किया गया था।
पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और रास्ते से दबंगो के कब्ज़े से मुक्ति दिलाने की मांग की। पीड़ित की माने तो एसपी ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।