देवल संवाददाता, इन्दारा। कोपागंज थाना अंतर्गत इंदारा बाजार में स्थित मंदिर में स्थापित हनुमान प्रतिमा को मानसिक रोग से ग्रसित युवक ने शनिवार की शाम हनुमान प्रतिमा का गदा को क्षतिग्रस्त कर दिया। जब कमेटी के लोगो को जानकारी हुई तो तुरन्त मौके पर पहुंचकर युवक की धुनाई कर दी। इसके बाद तनाव पसर गया तथा लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस युवक को हिरासत में ले लिया। युवक के स्वजन को बुलाकर हनुमान प्रतिमा लगवाने की आश्वासन पर मामला शांत हुआ। बताया जाता है कि शाम करीब छह बजे लोगों की नजर हनुमानजी के क्षतिग्रस्त गदा पर पड़ी तो खलबली मच गयी। इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी। देखा कि एक युवक मानसिक रोग से ग्रसित उसके पास दिखा तभी लोगो ने पकड़कर धुनाई कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने स्वजनों को बुलाकर क्षतिग्रस्त प्रतिमा के तत्काल मरम्मत कराने व नया प्रतिमा लगवाने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। इस बाबत कोपागंज एसओ रविन्द्र नाथ राय ने बताया कि युवक मानसिक रोग से ग्रसित है। इसकी दवा चलता है। प्रतिमा का गदा तोड़ दिया। समिति के सदस्यों को बुलाकर हनुमान प्रतिमा को नया लगवाने के आश्वासन पर सुलह समझौता करा दिया गया। प्रतिमा लगाने के लिए स्वजनों ने छह हजार पांच सौ रुपये दिए।