देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के काजीभीटी गांव में चौथियार समारोह के दौरान हुए उपद्रव और मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। घटना से संबंधित दो वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
बीते 15 मई को वादी रामनयन यादव पुत्र चन्द्रजीत यादव निवासी फरीदाबाद, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ ने थाना रानी की सराय पर तहरीर दी थी कि 14 मई की रात लगभग आठ बजे ग्राम काजीभीटी में विवाह उपरांत चौथियार समारोह के दौरान विपक्षीगणों ने शराब पीकर उपद्रव मचाया। बताया गया कि उन्होंने विवाह संस्कार में बाधा डाली, और विरोध करने पर रॉड, हाकी व डंडों से हमला कर अमन यादव व विकास यादव को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हमले के दौरान दो वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया और अभियुक्तगणों ने जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में सुसंगत धाराओं में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था।
थानाध्यक्ष रानी की सराय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अमिताबचन्द मय हमराह टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्त सोनू यादव पुत्र जियालाल यादव और दुर्गेश यादव पुत्र शिवधर, निवासीगण काजीभीटी को ग्राम काजीभीटी से गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने विधिक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष चालान कर दिया।
