कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।रामपुर सकरवारी से नौगवाँ तक बन रही सड़क का लेपन कार्य सवालों के घेरे में है। ग्रामीणों और राहगीरों का कहना है कि सड़क का निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहा — जगह-जगह गिट्टी उखड़ रही है, लेयर में मोटाई की गड़बड़ी साफ दिखाई दे रही है, और रोलिंग भी अधूरी छोड़ दी गई है।सूत्रों की मानें तो यह काम महज “कागजों में चमकदार” बनाया जा रहा है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है। जब इस बाबत संबंधित पी डब्लू डी सौरभ सिंह से बातचीत की गई, तो उन्होंने “मौके पर महल दिखाने” की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। आखिर सड़क बनाने में मानक तोड़ने वालों पर कब होगी सख्त कार्रवाई? या फिर यह मामला भी विभागीय फाइलों की धूल में दब जाएगा?