संतोष ,देवल ब्यूरो,बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र कप्तानगंज थाना के जलालपुर महाबल पट्टी गांव के हाईवे के किनारे रखी गई अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई है आज दोपहर 2:00 बजे के करीब ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना तत्काल बसपा के कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नेताओं को दी। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण अंबेडकर प्रतिमा के पास एकत्रित हो गए इसकी सूचना लोगों ने इसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष को जी मौके पर थानाध्यक्ष कप्तानगंज एवं क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप सिंह उपजिलाधिकारी नंदिनी शाह मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मांग की क्षतिग्रस्त प्रतिमा बदली जाए साथ ही बाबा साहब के लिए इसी ग्राम सभा में स्थाई जमीन दी जाए ग्रामीणों ने आरोप लगाया की इसके पूर्व यह प्रतिमा चार बार क्षतिग्रस्त हो चुकी है ।ग्रामीणों ने बताया कि जहां पर प्रतिमा स्थापित हुई है। वह जमीन पीडब्ल्यूडी विभाग की है इसलिए हम लोगों की मांग है कि बाबा साहब की प्रतिमा को पीडब्ल्यूडी की जमीन से हटाकर ग्राम सभा में कहीं और स्थापित की जाए इस संबंध में उपजिलाधिकारी नंदिनी शाह ने कहा कि ग्रामीणों की मांग को देखते हुए राजस्व टीम गठित कर इसकी जमीन की पैमाइश की जाएगी पुनः मूर्ति की स्थापना की जाए तब तक के लिए क्षतिग्रस्त मूर्ति को बदलने का आश्वासन दिया । इस मौके पर बसपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र पांडे पलटन राम वीरेंद्र भारती रविंद्र भारती सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
अंबेडकर प्रतिमा हुई क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने स्थायी समाधान की मांग की
अक्टूबर 16, 2025
0
Tags