संतोष,देवल ब्यूरो छठ पूजा ड्यूटी के दौरान डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव की तबीयत अचानक बिगड़ने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव (उम्र लगभग 48 वर्ष) पुत्र विश्वनाथ यादव, निवासी देबुआपुर थाना धानापुर, जनपद चंदौली के रहने वाले थे और वर्तमान में थाना अतरौलिया में डायल 112 पर तैनात थे।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को छठ पर्व के अवसर पर उनकी ड्यूटी थाना क्षेत्र के कड़सरा में शाम 3 बजे से लगी थी। ड्यूटी समाप्त कर वे वापस थाने लौट रहे थे कि रास्ते में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। साथ चल रहे हमराही सिपाही ने तत्काल उन्हें शौ सैया संयुक्त चिकित्सालय अतरौलिया पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की पुष्टि करते हुए क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव वर्ष 1997 बैच के सिपाही थे और वर्तमान में डायल 112 पर अतरौलिया थाने पर कार्यरत थे, ड्यूटी के ही दौरान उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्होंने बताया कि उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल शव को थाने पर रखा गया है, जिसे परिजनों के आने पर सुपुर्द कर दिया जाएगा।
अचानक हुई इस घटना से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। सहयोगियों ने बताया कि वीरेंद्र प्रताप सिंह कर्तव्यनिष्ठ और शांत स्वभाव के पुलिसकर्मी थे। उनके असमय निधन से विभाग को गहरा आघात पहुंचा है।

