देवल संवाददाता, मऊ। जिला सेवायोजना अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, सहादतपुरा मऊ के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले के अन्तर्गत दिनांक-30.10.2025 को 1- L&T प्रा०लि० इण्डिया, पट (सिविल भर्ती हेतु)- शटरिंग कारपेंटर, सरिया फीटर, राज मिस्त्री, टाईल्स मार्बल सुपरवाइजर, (मैकेनिकल भर्ती हेतु)- आई०टी०आई, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, पाईप फिटर, स्ट्रक्चर फिटर, रिंगर, गैस कटर, फीटर, ग्राइन्डर आदि वेतन- 14200 से 18500 तक,कार्यस्थल- गुजरात, 2- गतिमान एग्रोफारेस्ट्री प्रा० लि०, पद-सेल रिप्रेजेन्टेटिव,विजनेस एक्जीकेटिव,गुप लीडर वेतन-10500 कार्यस्थल, आजमगढ़,खलीलाबाद तथा गोरखपुर,शैक्षिक योग्यता- हाईस्कूल,इण्टर 3-एस०बी०आई० लाईफ इंश्योरेंस मऊ,पद-बीमा सलाहकार वेतन-15000 से 35000 कार्यस्थल,मऊ,शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल,इण्टर,स्नातक इत्यादि पदों पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। मेले में प्रतिभाग करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangami.up.gov.in) पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। पंजीकृत अभ्यर्थियों का कैम्पस चयन रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से होगा।
