देवल संवाददाता, आजमगढ़। बतादे की जनपद में ब्रेनोब्रॉन जो बच्चो के बौद्धिक, तार्किक और सर्वांगीण विकास को बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाती है। इसी को लेकर जनपद में बॉब वंडर किड द्वारा अगस्त माह में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जिले के 8 विद्यालयों से कुल 1800 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। जिसका रिजल्ट आने के बाद शहर के रैदोपुर स्थित टीनी टाइट्स स्कूल में 4 व 5 अक्टूबर को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। जहां बतौर अतिथि पहुंचे जिला प्रोविजन अधिकारी, ब्रेनोब्रायन ईस्ट यूपी कॉर्डिनेटर गरिमा बरनवाल, अनिल गौड़, ऋचा जयसवाल, ऋतु जयसवाल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान आजमगढ़ जनपद के 400 विद्यार्थियों को गोल्ड, 450 को सिल्वर, 25 विद्यार्थियों को नेशनल वंडर किड और नेशनल टॉपर के खिताब से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल के बच्चो ने 15वां, जीडी ग्लोबल के बच्चो ने 24वां और एचएमपीएस स्कूल के बच्चो ने 37वां स्थान हासिल किया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आदित्य गुप्ता, देवनाथ सिंह, अनूप सिंह, रूबी गुप्ता, मधु राय, रीना राय, प्रिया सिंह, सपना श्रीवास्तव और क्रिस्टीना का विशेष योगदान रहा।
