संतोष,देवल ब्यूरो,आजमगढ़। बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर मिश्रौलिया गांव स्थित जीवनाथ मिश्र ब्रह्म स्थान पर रविवार की रात शाकद्वीप ब्राह्मण समाज द्वारा भव्य भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देर रात तक चली भक्ति संध्या में क्षेत्रभर से पहुंचे श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर नजर आए। पूरे परिसर में हरि नाम के संकीर्तन और ढोल-मंजीरे की मधुर ध्वनि से वातावरण भक्तिमय बन गया।कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इसके बाद क्षेत्र के प्रमुख कीर्तन मंडलियों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी — “रघुपति राघव राजा राम”, “जय सियाराम”, “हर हर शंभू” जैसे भजनों से पूरा परिसर गूंज उठा। महिलाएं और पुरुष श्रद्धा भाव से झूमते हुए भजन गाते रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्गों ने बताया कि यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है, जिसमें शाकद्वीप ब्राह्मण समाज के लोग एक साथ मिलकर भगवान के नाम का स्मरण करते हैं और समाज में एकता व सद्भाव का संदेश देते हैं।इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य पंडित कमला प्रसाद मिश्र, पंडित हरिश्चंद्र मिश्र ,उदयराज मिश्र दिवाकर मिश्र दयाचंद मिश्र गुलाब मिश्र मनीष मिश्र, राजेश मिश्र संतोष मिश्र पत्रकार, राकेश यादव, रामदीन मौर्य,सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम समाज में आपसी प्रेम, सौहार्द और भक्ति भावना को बढ़ावा देते हैं।पूरे आयोजन के दौरान गांव में मेले जैसा माहौल रहा, बच्चे व महिलाएं देर रात तक भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए। जीवनाथ मिश्र ब्रह्म स्थान भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत नजर आया।
