संतोष,देवल ब्यूरो,आजमगढ़। बुढ़नपुर क्षेत्र में छठ महापर्व को लेकर श्रद्धा और आस्था का माहौल व्याप्त है। आगामी षष्ठी और सप्तमी के दिन अर्घ्य देने को लेकर घाटों की सफाई, साज-सज्जा और प्रकाश व्यवस्था का कार्य जोरों पर चल रहा है। ग्राम पंचायतों से लेकर नगर पंचायत तक प्रशासनिक व स्थानीय लोगों की सहभागिता से तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
स्थानीय प्रशासन द्वारा घाटों की सुरक्षा और स्वच्छता के लिए टीम गठित की गई है। नगर पंचायत कर्मी घाटों की सफाई में जुटे हैं, वहीं बिजली विभाग द्वारा शाम तक समुचित प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
महिलाएं पूजा सामग्री की खरीदारी में व्यस्त नजर आ रही हैं। बाजारों में फल, गन्ना, नारियल, और पूजा के सामान की खूब खरीदारी हो रही है। घाटों पर बांस और केले के पत्तों से सजावट की जा रही है, वहीं स्थानीय युवाओं ने भी घाटों की रंगाई-पुताई कर स्वच्छता अभियान चलाया है।प्रमुख घाटों जैसे बुढ़नपुर नगर घाट, धरौली घाट, ककरही घाट, और देवारा घाट पर विशेष भीड़ की संभावना है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर गोताखोरों और पुलिस बल की तैनाती का भी निर्देश दिया है।स्थानीय श्रद्धालु संजय पांडेय ने बताया कि “छठ पर्व हमारे क्षेत्र की आस्था का प्रतीक है, हर साल लोग पूरे भक्ति भाव से घाटों पर जुटते हैं और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करते हैं।”
भोर की लालिमा और अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के इस पावन पर्व पर बुढ़नपुर क्षेत्र भक्ति, स्वच्छता और उत्साह का प्रतीक बन चुका है।
