देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के निजामाबाद कस्बे में लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे कम्पटीशन और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले पूजा संयोजकों व डीजे संचालकों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। 11 वाहनों का चालान कर सीज किया गया, जबकि भारी संख्या में डीजे उपकरण जब्त किए गए।
23/24 अक्टूबार की रात थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह, एसएसआई सविन्द्र राय एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा ड्यूटी का पालन किया जा रहा था। इसी दौरान जय बजरंग दल फरहाबाद के अमरजीत मौर्या, जय गोपाल दल के सुमित मौर्या, बाल क्रान्ति दल के बृजेश कुमार व मिन्शू चौरसिया तथा देवकी चौक मूर्ति स्थापित दल के जयप्रकाश गुप्ता ने विभिन्न डीजे संचालकों को बुलाकर बड़े डीजे सिस्टम से ऊंची आवाज में कम्पटीशन कराया।
पुलिस ने बार-बार ध्वनि कम करने के निर्देश दिए, लेकिन संयोजकों ने सड़क पर मूर्ति रखकर विसर्जन रोकने की धमकी दी और डीजे की आवाज और बढ़ा दी। इस दौरान बच्चों, वृद्धजनों और बीमार व्यक्तियों को असुविधा हुई। तत्पश्चात पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार वाहनों को सीज किया और अन्य वाहनों का चालान ई-चालान ऐप के माध्यम से किया।
पुलिस ने इस दौरान 92 एम्पलीफायर, 90 बड़े साउंड बॉक्स, 588 छोटे साउंड बॉक्स , माइक्रोफोन, 5 क्रॉसओवर, 3 मिक्सर, 12 बेस बॉक्स, 2 ट्रेस्ड, 2 वायर बॉक्स, 5 जनरेटर और 60 सीआरपी लाइट जब्त किए गए। डीजे में प्रयुक्त 4 बड़े वाहन को ₹74,500/- का चालान कर सीज किया गया, जबकि अन्य 7 वाहनों का ₹94,500/- का चालान किया गया। कुल 11 वाहनों पर ₹1,69,000/- की कार्रवाई की गई।
