संतोष,देवल ब्यूरो,आजमगढ़। बुढ़नपुर क्षेत्र के मुबारकपुर पावर स्टेशन अंतर्गत मंगितपुर गांव में अवैध तरीके से विद्युत पोल लगाए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार विभागीय मिलीभगत से कुछ स्थानों पर मनमाने ढंग से पोल खड़े किए जा रहे हैं, जबकि इसी क्षेत्र में कई स्थानों पर पुराने पोल टूटकर खतरनाक स्थिति में पड़े हैं, जिनकी अब तक मरम्मत नहीं कराई गई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग के कुछ कर्मचारियों द्वारा ढंग (सांठगांठ) के चलते बिना किसी स्वीकृति के नई जगहों पर पोल खड़े कर दिए जा रहे हैं, जबकि जिन स्थानों पर पोल की वास्तविक आवश्यकता है, वहां महीनों से ग्रामीण अंधेरे में जीने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस तरह की मनमानी से एक ओर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो रही है, वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। लोगों ने जिला प्रशासन और विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
