देवल संवाददाता, आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के एमएलसी और पूर्व विधायक मुबारकपुर शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने शुक्रवार को अपने आवास पर सिधारी के चर्चित मासूम शाहजेब हत्याकांड के पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने शाहजेब के पिता साहेब आलम को कानूनी लड़ाई के खर्च के लिए 50 हजार रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि वे इस कानूनी लड़ाई में हर संभव मदद करेंगे और न्याय दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
गुड्डू जमाली ने कहा, “यह बेहद दुखद घटना है, और पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। हम उनके साथ हैं और आगे भी हर जरूरत में सहायता करेंगे।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से पीड़ितों के साथ खड़ी रही है और इस मामले में भी वे पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। इस मौके पर परिवार ने एमएलसी के इस कदम की सराहना की और उम्मीद जताई कि जल्द ही उन्हें न्याय मिलेगा।
