देवल संवाददाता, आज़मगढ़। मंडलायुक्त विवेक ने तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों व अधिकारियों को बेहतर ग्रेडिंग व रैंकिंग के लिए बधाई दी, साथ ही विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार व कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कई विभागों को लंबित आवेदनों के निस्तारण, सत्यापन और पारदर्शिता पर विशेष जोर देने का आदेश दिया।
मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में बुधवार को मंडलायुक्त सभागार आजमगढ़ में सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंडल के तीनों जिलों को अक्टूबर माह में मिली ग्रेडिंग व रैंकिंग पर चर्चा हुई। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को कहा कि यह उपलब्धि सामूहिक प्रयासों का परिणाम है, इसलिए इसे बनाए रखने के लिए निरंतर कार्य किया जाए। उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना में लंबित आवेदनों का निस्तारण, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति आवेदनों का सत्यापन तत्काल कराने के निर्देश दिए। स्कूलों में आने वाले छात्रों का बायोमैट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य करते हुए उन्होंने ज्वाइंट डायरेक्टर से कहा कि कम उपस्थिति वाले स्कूलों में अभियान चलाकर निरीक्षण करें।
समाज कल्याण विभाग की शादी अनुदान योजना पर फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ग्राम पंचायत की खुली बैठक में पात्रों के चयन के निर्देश दिए। निराश्रित व विधवा पेंशन के मामलों में भी संवेदनशीलता से कार्य करने को कहा।
उन्होंने अंत्योदय कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, ग्रामीण स्टेडियम व ओपन जिम प्रस्ताव, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, विद्युत सर्वे, स्मार्ट मीटर रीडिंग व पीएम किसान बीमा भुगतान की भी समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस रिस्पांस टाइम घटाने, अस्पतालों में उपकरण सक्रिय रखने और टीकाकरण में सुधार के निर्देश दिए।
पशुपालन विभाग को गौशालाओं में चारा-पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मिले। अंत में मंडलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से करें, पात्रों को लाभ मिले और अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाए, जबकि लापरवाहों पर कार्रवाई होगी।
