देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदर कोतवाली अंतर्गत उरमौरा गांव के पास वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे मार्ग के किनारे संचालित बनारस पाली हास्पिटल में गलत आपरेशन से प्रसूता की हालत गंभीर होने व जन्मे बच्चे को गायब करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने रविवार को जमकर हंगामा किया। इस हास्पिटल में बहला-फुसला कर गर्भवती महिला को भर्ती कराए जाने का भी आरोप प्रसूता की मां धनराजी देवी ने दो लोगों पर पर लगाया है। प्रसूता के परिजनों के हंगामा के दौरान मौके पर जूटी भीड़ की वजह से वगैर पार्किंग सुविधा के संचालित इस हास्पिटल के सामने हाइवे पर कुछ क्षण के लिए जाम की स्थिति बनी रही, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बट् बंटरा गांव निवासी गर्भवती सुनीता को सुरक्षित प्रसव के लिए उरमौरा गांव के पास हाइवे किनारे खुले बनारस पाली हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। गर्भवती महिला की मां धनराजी देवी ने बताया कि गत शनिवार को अस्पताल के चिकित्सक ने प्रसव के लिए उसकी बेटी का आपरेशन किया। आरोप है कि गलत आपरेशन से प्रसूता की हालत गंभीर होने पर अस्पताल के लोगों ने उसे अन्यत्र रेफर कर दिया। वहीं, आपरेशन के बाद जन्मे बच्चे को भी अस्पताल के लोगों पर गायब करने का आरोप लगाया। प्रसूता की मां ने बताया कि वह अपनी बेटी को सुरक्षित प्रसव के लिए जिला अस्पताल ले जा रही थी। गोलू व मुकेश नामक दो युवकों ने कम खर्च में सही उपचार की सुबिधा दिलाए जाने का प्रलोभन देकर उसकी गर्भवती बेटी को बनारस पाली हास्पिटल में भर्ती कराया था। आरोप लगाते हुए बताया कि शनिवार को आरपेशन के बाद जन्मे बच्चे को हास्पिटल के लोगों ने गायब कर दिया है। बच्चे के बारे में पूछे जाने पर अस्पताल के लोगों द्वारा कभी गंदा पानी पीने से बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कर दवा इलाज शुरू करने, तो कभी प्रसूता के परिजन को बच्चा सुपुर्द करने की बात कही जा रही है। उधर मामले में सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने सेलफोन पर बताया कि बरारस पाली हास्पिटल में आपरेशन के बाद एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया था। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल के चिकित्सक ने अन्यत्र रेफर कर दिया है। प्रसूता के परिजन जन्मे बच्चे को गायब करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया था। हालांकि मामले में परिजनों द्वारा पुलिस को कोई तहरीर नहीं सौंपी गई है। तहरीर मिलते ही मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, हास्पिटल प्रबंधक ने प्रसूता के परिजनों द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया था। महिला के परिजन को मृत बच्चे को सुपुर्द कर दिया गया है। कहा कि आपरेशन के बाद महिला की हालत गंभीर होने पर उसे सेफर किया गया है।