आमिर, देवल ब्यूरो ,केराकत, जौनपुर। केराकत कल्याण फार्मा प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (एफपीओ) की वार्षिक आम बैठक उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के निदेशक मंडल, शेयरधारक किसान और अन्य संबंधित लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रगति पर चर्चा करना और किसानों को विभिन्न योजनाओं और सेवाओं से अवगत कराना था।
बैठक में कंपनी की बैलेंस शीट और लाभ-हानि खाते का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। संगठन ने बताया कि इस वर्ष कंपनी ने संतोषजनक प्रगति की है और आने वाले समय में किसानों को और सशक्त बनाने के लिए और प्रयास किए जाएंगे। बैठक में किसानों की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जोर दिया गया। इसमें गुणवत्तापूर्ण बीज और खाद की समय पर उपलब्धता, आधुनिक कृषि उपकरणों का सामूहिक उपयोग, किसानों की उपज के लिए बड़े बाजार और संस्थागत खरीदारों से सीधे जुड़ाव सुनिश्चित करना शामिल है। इसके अलावा, डिजिटल लेन-देन और ई-मार्केटिंग को बढ़ावा देने, कोल्ड स्टोरेज और गोदाम सुविधा विकसित करने, ड्रोन स्प्रे, मिट्टी परीक्षण और मोबाइल एप आधारित बाजार जानकारी जैसी नवीन तकनीकों को अपनाने पर भी चर्चा हुई।सस्ती ऋण और फसल बीमा सुविधा उपलब्ध कराना और जैविक व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार तक उत्पाद पहुँचाने पर विशेष ध्यान दिया गया। बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें संगठन ने किसानों की आर्थिक उन्नति, आत्मनिर्भरता और सामूहिक विकास के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प दोहराया।