देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम गांव में बुधवार सुबह एक छात्रा का शव कमरे में रस्सी के सहारे लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम निवासी पूजा चौहान (18) पुत्री तेजप्रताप चौहान का शव बुधवार सुबह उसके कमरे में रस्सी से लटकता मिला। बताया जा रहा है कि पूजा स्नातक की छात्रा थी और साथ ही ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण भी ले रही थी।
सुबह जब परिजन उसे जगाने पहुंचे तो देखा कि वह फंदे पर लटक रही थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया।
परिजनों ने बताया कि पूजा रात में भोजन के बाद अपने कमरे में सोने चली गई थी। सुबह जब उठाने गए तो यह दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए। परिवार ने घटना के कारणों से अनभिज्ञता जताई है।
कोतवाल केदारनाथ मौर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।
