आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार सायं एग्री स्टैक कार्य की समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी के द्वारा तहसीलवार समीक्षा के दौरान पाया गया कि ई-खसरा पड़ताल में तहसील मछलीशहर और सदर की प्रगति अपेक्षाकृत बहुत कम है, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति करने के निर्देश दिए।
फार्मर रजिस्ट्री कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि प्रतिदिन प्रति तहसील न्यूनतम 500 फार्मर रजिस्ट्री किया जाना सुनिश्चित करें और बड़ी तहसील न्यूनतम एक-एक हजार फार्मर रजिस्ट्री कराए ताकि जनपद में कम से कम 5000 फार्मर रजिस्ट्री प्रतिदिन हो सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट सहित अन्य उप जिलाधिकारीगण एवं तहसीलदार, उप कृषि निदेशक आदि उपस्थित रहे।.jpg)