देवल संवाददाता,मऊ। मधुबन क्षेत्र स्थित फतेहपुर मंडाव विकासखंड के सीधा अहीलासपुर में एक गौशाला में पिछले दो दिनों से एक मृत गाय पड़ी है। ग्रामीणों ने गौशाला सचिव पर लापरवाही का आरोप लगाया है, जिससे क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है।जानकारी के अनुसार,मृत गाय गौशाला के भीतर ही पड़ी हुई है। इससे उठने वाली दुर्गंध से स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है और उन्हें संक्रामक रोगों के फैलने का डर सता रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इसकी सूचना दो दिन पहले ही सचिव को दे दी थी।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शिकायत के बावजूद अभी तक जो पशु का इलाज नही होने के कारण मृत्यु हो गई पशु को गड्ढा खोदकर दफनाया नहीं गया है। उनका कहना है कि सचिव ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। जब मौके पर पत्रकार द्वारा जाया गया तो दो दिनों से मृतक पशु अभी उसी तरह पड़ा हुआ मिला पतकार के रिपोर्टर द्वारा संपर्क करने पर सचिव ने बार-बार फोन काट दिया।आज जब मौके पर पहुंचे तभी भी मृतक पशु उसी अवस्था में मिला तभी उसी टाइम बी डी ओ साहब मौके पर पहुंचे सचिन भी पहुंचे उसके बाद मृतक पशु को डॉक्टर बुलवाकर दिखाने को आदेश किया गया