देवल संवाददाता, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव 30 अक्तूबर को गाजीपुर आएंगे। वे यहां सैदपुर विधायक के विवाह समारोह में शामिल होंगे और पूर्वांचल के गांधी कहे जाने वाले रामकरन दादा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
यह जानकारी सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने दी। उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर दोपहर 12:10 बजे रंगजी महाविद्यालय मठखन्ना रामपुर माझा स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद वे 12:20 बजे सैदपुर विधायक के वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उनके आवास रामपुर माझा जाएंगे। वहां वर-वधू को आशीर्वाद देने के बाद वे पुनः हेलीपैड लौट आएंगे।
बताया कि इसके बाद अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर रामकरन पीजी कॉलेज सिधौना, सैदपुर के हेलीपैड पर उतरेगा। वहां वे पूर्वांचल के गांधी कहे जाने वाले स्व. रामकरन दादा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वे उनके आवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात करेंगे। वाराणसी एयरपोर्ट के लिए अखिलेश यादव का प्रस्थान उसी दिन शाम को निर्धारित है।
