देवल संवादाता,वाराणसी। दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज और छठ पर्व के दौरान शहर में बढ़ने वाले ट्रैफिक दबाव और सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए पुलिस प्लानिंग करने में जुट गई है। सोमवार को अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा ने कज्जाकपुरा, राजघाट, वसंता कॉलेज मोड़, नमो घाट से लेकर सुजाबाद तक के मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क पर अवैध अतिक्रमण, ठेला-खोमचा, अव्यवस्थित पार्किंग और दुकानदारों द्वारा सड़क पर फैलाए गए सामान को देखकर नाराजगी जताई।
निरीक्षण के बाद अपर पुलिस आयुक्त ने संबंधित थाना प्रभारी, सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात निरीक्षक और नगर निगम अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि प्रशासन को 'नो अतिक्रमण- नो जाम' की थीम पर काम करना है। जिसके तहत नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम यातायात की व्यवस्था मिल सके।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया जाए और इसके लिए नगर निगम, पुलिस और यातायात विभाग की संयुक्त टीम गठित कर नियमित अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाए। अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस, अग्निशमन और अस्पताल मार्गों को हर स्थिति में खुला रखा जाए।
अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा ने आगामी पर्व के दौरान सुचारू यातायात के लिए विशेष ट्रैफिक योजना बनाने के निर्देश दिए। इसके तहत प्रमुख बाजारों, घाटों और पूजा स्थलों के आसपास नो-एंट्री जोन, वन-वे सिस्टम लागू किया जाएगा और वैकल्पिक पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की जाएगी। ट्रैफिक प्लान को आम जनता तक सोशल मीडिया, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और बैनर-पोस्टर के जरिए प्रसारित किया जाए।
भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन सर्वे की मदद से निगरानी की जायेगी। फुटपाथ, पुल और प्रतिबंधित स्थलों पर वाहन पार्किंग करने वालों पर तत्काल चालान और टोइंग कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक पार्किंग स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती और ई-चालान की कार्रवाई होगी।
शाम 4-10 बजे तक सड़कों पर रहेगी फोर्स
बताया कि मैदागिन, बुलानाला, दालमंडी, चौक, लोहटिया जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, जबकि महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी बाजारों और घाटों के आसपास लगाई जाएगी। अपर पुलिस आयुक्त ने संकेतक बोर्ड, ट्रैफिक सिग्नल और डिवाइडर की मरम्मत तत्काल करने का आदेश दिया ताकि रात के समय भी यातायात व्यवस्थित रहे। उन्होंने जनसहभागिता पर जोर देते हुए कहा कि स्थानीय व्यापारी, ठेला संचालक और धार्मिक आयोजक प्रशासन का सहयोग करें।