आमिर, देवल ब्यूरो , जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता और मा0 विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति में सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में बदलापुर महोत्सव मनाए जाने के संबंध में इंदिरा गाधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मा0 विधायक जी ने बताया कि दिनांक 01, 02 और 03 नवम्बर 2025 को बदलापुर महोत्सव मनाया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, जिला पंचायत राज विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्रों को रजिस्ट्रेशन कराया जाना भी सुनिश्चित करें। मा0 विधायक जी के द्वारा निर्देश दिया गया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच और आवश्यक दवाई उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि सामूहिक विवाह योजना के संबंध में समस्त जोड़ों की शादियां कराए जाने के सम्बन्ध में शत-प्रतिशत सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सीएम युवा उद्यमी विकास योजना में अधिक से अधिक आवेदन कराया जाये, जिससे अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति इसका लाभ उठा सके। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को महोत्सव के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
महोत्सव में 01 नवम्बर को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। 02 और 03 नवम्बर 2025 को विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा, जिसमें शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराया जायेगा साथ ही विधायक खेल स्पर्धा का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें विजेताओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। मा0 विधायक जी ने कहा कि महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जाना है जिसके लिए स्थानीय और बाह्य कलाकारों को भी मंच उपलब्ध कराया जाये।